इकोनॉमी / कोरोनावायरस की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद कमजोर हुई: आईएमएफ
इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) ने कहा है कि कोरोनावायरस की वजह से दुनिया की अर्थव्यवस्था में सुधार जोखिम में पड़ सकता है। आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टेलिनिा जियोर्जीवा ने जी-20 देशों के वित्तीय प्रमुखों की बैठक में रविवार को यह आशंका जताई। उन्होंने कहा कि ग्लोबल जीडीपी ग्रोथ पिछले साल 2.9% रही थी, इस साल 3.3% रहने की उम्मीद है। लेकिन, रिकवरी का अनुमान स्थायी नहीं लग रहा।
चीन की ग्रोथ 5.6% रह सकती है
जियोर्जीवा ने कहा कि कोरोनावायरस की वजह से दुनिया में आर्थिक गतिविधियां बाधित हुई हैं। इससे ग्लोबल ग्रोथ में 0.1% कमी आ सकती है। चीन की ग्रोथ इस साल 5.6% रह सकती है। उन्होंने कहा कि सभी देशों को और भी खराब हालातों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
अर्थव्यवस्था को कोरोनावायरस के असर से बनाने पर जोर
डिजिटल दौर में 2020 तक एक वैश्विक टैक्स व्यवस्था पर एक राय बनाने के लिए जी-20 के वित्तीय प्रमुखों की बैठक हुई थी। लेकिन, चर्चा का प्रमुख मुद्दा यह रहा कि पहले से ही सुस्ती का सामना कर रही वैश्विक अर्थव्यवस्था को कोरोनावायरस के असर से कैसे बचाया जाए।

Popular posts
प्रकृति / मकड़ी का जाल बुनने वाला 21 सेकंड का वीडियो वायरल, यूजर्स ने कहा- परफेक्ट
माइक्रोसॉफ्ट / सीईओ सत्या नडेला ने कहा- भारतीय कंपनियों के प्रमुखों को तकनीकी क्षमताएं विकसित करने की जरूरत
मप्र / भोपाल के तलैया थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ने रीवा में ट्रेन से कटकर खुदकुशी की
ग्वालियर / अव्यवस्था के चलते स्वास्थ्य विभाग की पीएस ने कार्रवाई की, सीएमएचओ और सिविल सर्जन को हटाया
सीएए पर हिंसा / राष्ट्रपति को ज्ञापन देने के बाद सोनिया बोलीं- दिल्ली में दंगों के वक्त सरकार मूकदर्शक बनी रही, मनमोहन ने इसे राष्ट्रीय शर्म कहा