मध्य प्रदेश / बीना में कार और ऑटो की टक्कर में 17 घायल, गंभीर हालत में भोपाल और सागर रेफर

यहां बीना-सागर रोड पर दोपहर में कार और ऑटो की टक्कर में 17 लोग घायल हो गए। 12 गंभीर घायलों को सागर मेडिकल कॉलेज और 4 को भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया। घायलों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। बीना अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि 8 लोगों की हालत गंभीर है। बीना अस्पताल में यहां सिर्फ एक घायल को रखा गया है। 



जानकारी के अनुसार, ऑटो में करीब एक दर्जन लोग सवार थे। 5 लोग कार में सवार थे। कार सागर से बीना जा रही थी और ऑटो बीना से सागर की ओर जा रहा था। तभी बीना से करीब 5 किलोमीटर दूर ऑटो कार को क्राॅस करते समय टकरा गया। ऑटो की सवारियाें सिर में चोट आई हैं। महिलाओं के साथ बच्चों को भी हैड इंजुरी हुई है। हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए।  


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो और कार दोनों की ही रफ्तार काफी तेज थी। घायलों की चीखपुकार सुन खेतों में काम रहे किसान मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। घायलों की संख्या को देखते हुए बीना रिफाइनरी, खुरई, बीना और सागर से एंबुलेंस बुलाई गई और घायलों को लेकर बीना अस्पताल पहुंची। 


घायलों की हालत को देखते हुए बीना सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने 12 गंभीर घायलों को सागर मेडिकल कॉलेज और 4 को भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि भोपाल रेफर किए गए मरीजों को उनके परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए भोपाल रेफर कराया।



Popular posts
मप्र / भोपाल के तलैया थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ने रीवा में ट्रेन से कटकर खुदकुशी की
ग्वालियर / ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सिटी बस को स्टेयरिंग संभालीं, दो मंत्री और विधायक बने सवारी
अमेरिका / भारतीय मूल के व्यक्ति ने टिम कुक का पीछा किया, उन्हें फूल और शैंपेन देने की कोशिश की
सीएए पर हिंसा / राष्ट्रपति को ज्ञापन देने के बाद सोनिया बोलीं- दिल्ली में दंगों के वक्त सरकार मूकदर्शक बनी रही, मनमोहन ने इसे राष्ट्रीय शर्म कहा